स्पोर्ट्स

टोक्यो ओलंपिक : आखिर क्यों रद्द हुआ वाटर पोलो टेस्ट टूर्नामेंट

स्पोर्ट्स डेस्क : इस वर्ष टोक्यो ओलंपिक का आयोजन होना है. हालांकि, ओलंपिक के आयोजन से पहले आयोजकों ने इस वीकेंड आयोजित होने वाले वाटर पोलो टेस्ट टूर्नामेंट को कैंसिल किया है.

जापान की मीडिया ने मंगलवार को ये जानकारी दी है. राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता एनएचके और राष्ट्रीय समाचार एजेंसी क्योदो दोनों ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है. वही आयोजन समिति के अधिकारियों ने हालांकि इन रिपोर्ट की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक जापान में एंट्री की कड़ी प्रक्रिया की वजह से तकनीकी अधिकारी देश में नहीं आ पाये. इस टूर्नामेंट को कैंसिल करने की खबरें उस टाइम सामने आई हैं, जब पिछले वर्ष होने वाले ओलंपिक के आयोजन को चार महीने से कम का टाइम बचा है.

टूर्नामेंट का कैंसिल होना महामारी के बीच टोक्यो की मेजबानी की कोशिश कर रहे अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और आयोजकों के लिये झटका हो सकता है. 23 जुलाई से ओलंपिक का आगाज होगा. जबकि दो अन्य परीक्षण टूर्नामेंट्स भी कैंसिल हो गये हैं.

तैराकी की वैश्विक संस्था फिना ने अपनी वेबसाइट पर बोला है कि 18-23 अप्रैल तक टोक्यो में आयोजित होने वाले गोताखोरी वर्ल्ड कप और 1 से 4 मई तक आयोजित होने वाली कलात्मक तैराकी टूर्नामेंट भी कैंसिल कर दिया गया है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button