स्पोर्ट्स

टोक्यो ओलंपिक नहीं होंगे कैंसिल : ओलंपिक प्रमुख सेइको हाशिमोतो

स्पोर्ट्स डेस्क : इस साल 23 जुलाई को जापान में टोक्यो ओलंपिक की मेजबानी होनी है लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते एक बार फिर से इसके टलने की अटकले लगने लगी है.

वैसे टोक्यो ओलंपिक की आयोजन समिति की प्रमुख सेइको हाशिमोतो ने फिर से कहा कि एक बार पोस्टपोन हो चुके ओलंपिक तीन महीने से कुछ ज्यादा टाइम बाद शुरू होंगे और जापान में कोरोना मामलों में इजाफे के बावजूद इन्हें कैंसिल नहीं किया जाएगा.

दरअसल हाशिमोतो से पूछा गया था कि क्या ऐसे कोई हालात हैं जिनमें ओलंपिक को कैंसिल किया जा सकता है. वही जापान की सत्ताधारी पार्टी एलडीपी के महासचिव तोशिहिरो निकाई ने एक दिन पहले ऐसी संभावना जाहिर की थी जिसके बाद होशिमोतो से ये सवाल पुछा गया.

ये भी पढ़े : तो क्या कैंसिल हो सकता है टोक्यो ओलंपिक, क्या ऐसी है चर्चा ?

हाशिमोतो ने बोला कि, कई चिंताएं हैं लेकिन टोक्यो 2020 आयोजन समिति खेलों को कैंसिल करने के बारे में कोई सोच नहीं है. वैसे निकाई ने कहा था कि अगर टोक्यो ओलंपिक से पहले कोरोना के मामलों में इजाफा होता है तो ओलंपिक की मेजबानी का मतलब नहीं है.

निकाई ने बाद में अपनी बात से पीछे हटने की कोशिश की और जापान के पीएम योशिहिदे सुगा ने गुरुवार को जारी बयान में बोला था कि सुरक्षित ओलंपिक की मेजबानी के लिये सरकार हरसंभव कोशिश करेगी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button