राज्यस्पोर्ट्स

टोक्यो ओलंपिक : पहलवान रवि दहिया के पास फाइनल में मेडल का रंग बदलने का मौका

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में भारत की ओर से कुश्ती में भारत के पहलवान रवि दहिया ने सेमीफाइनल में 57 किलो में कजाकिस्तान के सनायेव नूरिस्लाम को मात दी. दहिया ने सेमीफाइनल में जीत दर्ज करके अपना सिल्वर मेडल पक्का किया, भारत को ओलंपिक में चौथा पदक दिलाया.

सुशील कुमार के बाद कुश्ती में सिल्वर मेडल जीतने वाले दहिया दूसरे भारतीय प्लेयर हैं. फाइनल में गोल्ड जीत उनके पास मेडल का रंग बदलने का अवसर है. सुशील कुमार ने लंदन ओलंपिक 2012 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था, साक्षी और योगेश्वर के नाम कांस्य पदक है. इससे पहले रवि दहिया ने दोनों मैच तकनीकी दक्षता के आधार पर जीते. दहिया ने पहले दौर में कोलंबिया के टिगरेरोस उरबानो आस्कर एडवर्डो को 13-2 से मात देने के बाद बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को 14. 4 से मात दी.

https://twitter.com/Tokyo2020hi/status/1422864759414661124

चौथे वरीय इस भारतीय पहलवान ने टिगरेरोस उरबानो के खिलाफ मैच में लगातार विरोधी खिलाड़ी उसके दायें पैर पर हमला किया और पहले पीरियड में ‘टेक-डाउन’ से अंक गंवाने के बाद पूरे मैच में दबदबा बनाये रखा. गत एशियाई विजेता दाहिया ने उस टाइम 13-2 से जीत हासिल की, वही मैच में एक मिनट और 10 सेकेंड का टाइम और शेष था. भारतीय पहलवान ने दूसरे पीरियड में पांच टेक-डाउन से अंक हासिल करते हुए अपनी तकनीकी को मजबूती दी.

ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगे पहलवान दीपक पूनिया

दूसरी तरफ भारतीय पहलवान दीपक पूनिया को सेमीफाइनल में हार मिली. हालांकि पूनिया के पास कांस्य पदक जीतने का अवसर है. बताते चले कि कुश्ती में सेमीफाइनल जीतने वाले पहलवानों के बीच गोल्ड के लिए मैच होता है. सेमीफाइनल हारने वाले पहलवान को ब्रॉन्ज मेडल के लिए रेपचेज राउंड में खेलना पड़ता है.

टोक्यो ओलंपिक: रजत पदक पर मुहर लगाने वाले रवि दहिया को शुभकामना

लखनऊ : जापान की राजधानी टोक्यो में चल रहे टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवान रवि दहिया ने फाइनल में पहुंच कर रजत पदक पक्का किया. रवि दहिया अब फाइनल में खेलेंगे. इस उपलब्धि पर टोक्यो ओलंपिक में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के प्रतिनिधि के रूप में डा. आनन्देश्वर पाण्डेय (कोषाध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ) और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए आगामी मुकाबलों में जीत के लिए शुभकामना दी.


भारतीय पहलवानों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का विश्वास: डा.आनन्देश्वर पाण्डेय

डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि रवि दहिया ने जिस तरह शानदार खेल दिखाते हुए रजत पदक पक्का कर देश का परचम लहराया है. मुझे पूरा विश्वास है कि रवि दहिया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक भी जीतेंगे. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि भारतीय पहलवान ओलंपिक में चार पदक जीत सकते है.

उन्होंने इसके साथ ही महिला बाक्सिंग 69 किग्रा में आज कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन को भी बधाई दी. इसके साथ ही सेमीफाइनल में रोमांचक मैच में अर्जेंटीना से हारने  वाली भारतीय महिला हॉकी टीम के अच्छे प्रदर्शन करते हुए हॉकी टीम को कांस्य पदक के मुकाबले के लिए शुभकामना दी.

बताते चले कि टोक्यो ओलंपिक में आज पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा में रवि दहिया ने सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के नूरइस्लाम सनायेव को मात दी. इस मुकाबले में नूरइस्लाम 7-9 से आगे थे लेकिन उनके जख्मी होने के चलते इसी स्कोर पर रवि दहिया जीत गए. इससे पहले रवि दहिया ने बुल्गारिया के जॉर्जी वैलेंटिनोव वांगेलोव को 14-4 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.

वहीं दीपक पूनिया पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा वर्ग में सेमीफाइनल में डेविड मॉरिस टेलर से हार गए और अब कांस्य पदक के लिए खेलेंगे. उन्होंने चीन के जुशेन लिन को 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.

Related Articles

Back to top button