Tokyo Paralympics 2020 : टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने खोला खाता, दूसरे मैच में हासिल की शानदार जीत
टोक्यो पैरालिंपिक-2020 (Tokyo Paralympics-2020) में गुरुवार को भारत की महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल (Bhavinaben Patel) ने क्लास-4 ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में जीत हासिल की. उनके सामे थीं ब्रिटेन की मेगन शैकक्लेटन. भारतीय खिलाड़ी ने दमदार खेल दिखाते हुए ब्रिटेन की खिलाड़ी को एक सेट गेम ही जीतने दिया और बाकी के तीन गेम अपने नाम करते हुए जीत हासिल की. भारतीय खिलाड़ी ने यह मैच 3-1 से जीता. भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम अपने नाम किया था लेकिन दूसरा गेम मेगन जीतने में सफल रहीं लेकिन इसके बाद भाविना ने अपनी विरोधी को कोई मौका नहीं दिया और बाकी के दो गेम जीत मैच अपने नाम किया.
भाविना ने पहला गेम 11-7 से जीता. मेगन ने दूसरे गेम में वापसी की और इस गेम को 11-9 से जीत स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. इसके बाद भाविना ने मेगन को कोई और मौका नहीं दिया. तीसरे गेम में काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और 17-15 से गेम जीतने में सफल रहीं. चौथा गेम भी कुछ इसी तरह का रहा. कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. भारतीय खिलाड़ी ने आखिरकार 13-11 से गेम अपने नाम किया और साथ ही मैच भी अपने नाम कर ले गईं.
भाविना की हालांकि पैरालिंपिक की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उन्हें पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. पहले मैच में उनके सामने थीं चीन की झाऊ यिंग जो विश्व की नंबर-2 खिलाड़ी हैं. इस मैच में हालांकि भाविना को हार का सामना करना पड़ा था. भाविना इस मैच में एक भी गेम नहीं जीत पाई थीं और झाऊ ने 3-0 से मैच अपने नाम किया था. चीन की खिलाड़ी ने पहला गेम 11-3 दूसरा गेम 11-9 और तीसरा गेम 11-2 से जीत भाविना को विजयी शुरुआत नहीं करने दी थी.
आज के दिन टेबल टेनिस में भी एक और भारतीय खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगी. सोनल पटेल आज शाम को क्लास-3 के ग्रुप डी में उतरेंगी. सोनल को भी पहले मैच में हाल का सामना करना पड़ा था. चीन की ली कुआन ने उन्हें कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया था. चीन की खिलाड़ी ने यह मैच 11-9, 3-11, 17-15, 7-11, 4-11 से जीता था.