स्पोर्ट्स

Tokyo Paralympics: सिंहराज अधाना ने टोक्‍यो पैरालंपिक में जीता ब्रॉन्‍ज मेडल

नई दिल्‍ली। भारतीय (indian) निशानेबाज सिंहराज अधाना (Shooter Singhraj Adhana) ने मैंस 10 मीटर एयर पिस्‍टल एसएच (Air Pistol SH) 1 इवेंट में ब्रॉन्‍ज मेडल (bronze medal) जीत लिया है।उन्‍होंने मंगलवार को फाइनल में 216.8 का स्‍कोर किया. शूटिंग (Shooting) में भारत (India) का यह दूसरा मेडल (Medal) है.

उनसे पहले वीमंस 10 मीटर एयर राइफल (air rifle )एसएच 1 इवेंट में अवनि लेखारा ने भारत की झोली में गोल्‍ड मेडल डाला था।10 मीटर एयर पिस्‍टल एसएच 1 इवेंट के क्‍वालिफिकेशन में शीर्ष पर रहने वाले भारत के एक और निशानेबाज मनीष नरवाल फाइनल के शुरुआती स्‍टेज से ही बाहर हो गए थे। अधाना के ब्रॉन्‍ज मेडल के साथ ही इन खेलों में भारत का यह 8वां मेडल है. अवनि के अलावा सुमित अंतिल में मैंस जेवलिन में भारत को गोल्‍ड मेडल दिलाया था. इस इवेंट का गोल्‍ड और सिल्‍वर चीन की झोली में गया. वहीं महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 के फाइनल में भारत की रूबिना फ्रांसिस 7वें स्थान पर रहीं। उन्‍होंने 128.1 का स्‍कोर किया और इसी के साथ वह एलिमिनेट हो गई थीं। इरान की सारेह जावनमर्ती ने वर्ल्‍ड रिकॉर्ड के साथ गोल्‍ड जीता.

उन्‍होंने 239.2 का स्‍कोर करके रूबीना का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ा। रूबीना के नाम 238.1 का रिकॉर्ड था. भारतीय खिलाड़ी ने पहली सीरीज में 6.6 पर निशाना लगाया. इसके बावजूद पहला स्‍टेज खत्‍म होने के बाद 93.1 के स्‍कोर के साथ वह चौथे पर बनी हुई थी. इसके बाद एलिमिनेशन राउंड शुरू हुआ और उन्‍होंने खुद को बचाने की काफी कोशिश की, मगर सफल नहीं हो पाई. वह 8 निशानेबाजों में से एलिमिनेट होने वाली दूसरी निशानेबाज थीं।

Related Articles

Back to top button