अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्यवाराणसी

वाराणसी में एक लाख का इनामी किट्टू पुलिस से मुठभेड़ में ढेर

लखनऊ में एक लाख का इनामी किट्टू पुलिस मुठभेड़ में ढेर

लखनऊ: वाराणसी की क्राइम ब्रांच व जैतपुरा थाने की संयुक्त टीम ने एक लाख के इनामी रोशन उर्फ किट्टू को गुरुवार देर रात मुठभेड़ में ढेर कर दिया। उसके ऊपर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी वसूलने जैसे संगीन आरोप लगे थे। हाल ही में किट्टू ने बड़ी पियरी के एक व्यवसायी से 50 लाख की रंगदारी मांगी थी।

रात के वक्त हुई मुठभेड़ में किट्टू के सिर में गोली लगने के बाद उसे अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मुठभेड़ में क्राइम ब्रांच के सीओ अमरेश सिंह बघेल, प्रभारी अश्वनी पांडेय, जैतपुरा प्रभारी शशिभूषण राय सहित टीम मौजूद रही।

यह भी पढ़े:-  26/11 हमलाः मुंबई में दो हमलावरों ने उतार दिया था 52 लोगों को मौत के घाट 

मुठभेड़ की सूचना पर एसपी सिटी विकास चन्द्र त्रिपाठी भी मौके पर पहुँचे और मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि किट्टू की गिरफ्तारी के प्रयास के बीच हुई मुठभेड़ में रोशन उर्फ़ किट्टू मारा गया। मौके से बाइक के अलावा बदमाश किट्टू के बैग से दो पिस्टल व एके 47 के कारतूस भी बरामद हुए है।

उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में जैतपुरा थाने में तैनात एस आई विनय तिवारी और क्राइम ब्रांच के जितेंद्र सिंह भी गोली लगने से घायल हुए है। किट्टू के साथ मौजूद एक लाख का एक और इनामी मनीष सिंह उर्फ सोनू फायरिंग करते हुए फरार होने में सफल हुआ है। उसकी तलाश की जा रही है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button