Lucknow News लखनऊस्पोर्ट्स

टाॅप सीड अद्रिका मिश्रा हृदय सीसीबीडब्लू अंडर-15 चैंपियन, आर्यन जूनियर चैंपियन

लखनऊ। टाॅप सीड अद्रिका मिश्रा (1160) ने हृदय सीसीबीडब्लू (चेस क्लब ब्लैक एंड व्हाइट) अंडर-15 चैंपियनशिप में खिताब जीत लिया। अद्रिका ने सर्वाधिक सात अंक जुटाते हुए शिवांश टंडन को अंतिम राउंड में आधे अंक से पछाड़ा। शहर के एक होटल में हुई इस चैंपियनशिप के जूनियर वर्ग में आर्यन साधवानी विजेता रहे। अंडर-15 वर्ग में अद्रिका ने रूई लोपेज पद्धति से सफेद मोहरों के सहारे शुरूआत की। चैंपियनशिप में अथर्व रस्तोगी (1120) उपविजेता रहे। अथर्व ने टाॅप सीड के खिलाफ मैच गंवाने के बाद छठें राउंड में आर्यमान जैन के अटैक का बखूबी बचाव किया।
निखार सक्सेना चौथे राउंड में की गलती के चलते तीसरे स्थान पर रही। निखार व सिमरन साधवानी के समान 4.5-4.5 अंक रहे लेकिन टाई ब्रेकर के चलते निखार आगे रही और सिमरन चौथे स्थान पर पिछड़ गयी।  पृषा गर्ग ने छठें राउंड में प्रज्ञना अग्रवाल के खिलाफ ड्रा खेलकर अंक बांटे। वहीं राफे ने मायरा को मात देते हुए पूरे अंक जुटाते हुए चौथे स्थान पर रही।
जूनियर वर्ग मे आर्यन साधवानी ने अंतिम राउंड में ईशान वर्मा के खिलाफ मुकाबला गंवाया। अंतिम राउंड के बाद आर्यन साधवानी व लखनऊ जिला अंडर-7 चैंपियन रहे देवाज्ञ दीक्षित के समान पांच-पांच अक रहे लेकिन टाइ्रब्रेक स्कोर के चलते आर्यन दूसरे व ईशान तीसरे स्थान पर रहै। आरव अग्रवाल तीसरे व अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही अलारिका दीक्षित चैथे स्थान पर रही।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि ज्योत्सना कौर हबीबुल्लाह ने पुरस्कार वितरित करने के साथ अपने आटोग्राफ वाली किताब पीपुल काल्ड लखनऊ (पेंगुईन द्वारा प्रकाशित, आधुनिक लखनऊ का शतरंज से जुड़ाव) भी भेंट की।
टाॅप स्टैंडिंग (सात राउंड): अद्रिका मिश्रा 6.5 अंक, अथर्व रस्तोगी 5.5 अंक, निखार सक्सेना, सिमरन साधवानी 4.5-4.5 अंक, प्रणव रस्तोगी, शिवांश टंडन, आर्को डाव, राफे सिंह हबीबुल्लाह, आर्यमान जैन, वसव रस्तोगी, प्रषा गर्ग, प्रज्ञना अग्रवाल 3.5-3.5 अंक।
जूनियर वर्गः आर्यन साधवानी, देवाज्ञ दीक्षित 5-5 अंक, आरव अग्रवाल, अलारिका दीक्षित, ईशान वर्मा 3-3 अंक, अनवित अग्रवाल, मायरा अग्रवाल दो-दो अंक

Related Articles

Back to top button