महिला एकल में शीर्ष वरीय यूपी की मानसी सिंह क्वालीफायर के खिलाफ शुरू करेंगी अभियान

योनेक्स सनराइज डा. अखिलेश दास गुप्ता गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट, 16 सितंबर से होगी मुख्य ड्रा के मुकाबलों की शुरुआत
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की स्टार शटलर मानसी सिंह को योनेक्स सनराइज डा. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल में शीर्ष वरीयता दी गई है। मानसी सिंह क्वालीफायर खिलाड़ी महाराष्ट्र की क्वालीफायर मधुमिता नारायण के खिलाफ कल अभियान शुरू करेंगी। भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा के मुकाबलों की शुरुआत 16 सितंबर को सुबह 10 बजे से होगी। मुख्य ड्रा का निर्धारण सोमवार शाम किया गया। पुरुष व महिला एकल में 64-64, मिश्रित युगल, पुरुष युगल व महिला युगल में 32-32 का मुख्य ड्रा तैयार किया गया।
पुरुष एकल में दिल्ली के जिनपॉल एस, पुरुष युगल में तमिलनाडु के नवीन पी. व लोकेश वी., महिला युगल में कर्नाटक की शिखा गौतम व अश्विनी भट्ट और मिश्रित युगल कर्नाटक के अशिथ सूर्या व अमृता पी. शीर्ष वरीय होंगे। यूपी की अमोलिका सिंह को महिला एकल में 13वीं वरीयता, पुरुष युगल में यूपी के दिव्यम अरोड़ा व अर्श मोहम्मद को दसवीं वरीयता, महिला युगल में यूपी की सोनाली सिंह व तेलंगाना की अनघा राय को पांचवीं एवं यूपी की अमोलिका सिंह केरल की मेहरान रिजा को 11वीं वरीयता मिली है।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना करेंगे उद्घाटन
टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन 16 सितंबर को दोपहर 3 बजे मुख्य अतिथि सतीश महाना (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश विधानसभा) द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास, सचिव डा.सुधर्मा सिंह, उपाध्यक्ष अरुण कक्कड़ भी मौजूद रहेंगे।
मुख्य ड्रा में सीधा प्रवेश पाने वाले यूपी के खिलाड़ी
टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहने की उम्मीद है। मानसी सिंह व अमोलिका सिंह के नेतृत्व में यूपी की टीम महिला एकल में मजबूत दिख रही है। वहीं दिव्यम अरोड़ा व अर्श मोहम्मद की दसवीं वरीय जोड़ी भी चुनौती देने को तैयार है। मुख्य ड्रा में महिला एकल में मानसी सिंह व अमोलिका सिंह के अलावा तनीषा सिंह व आराध्या कुशवाहा को वाइल्ड कार्ड इंट्री मिली है। पुरुष एकल में अभ्यांश यादव व राजन यादव को वाइल्ड कार्ड इंट्री मिली है। पुरुष युगल में यूपी के तुषार गगनेजा आसाम के निबिर रंजन चौधरी को 13वीं वरीयता व यूपी के अस्मित सिंह व अर्चित सिन्हा को वाइल्ड कार्ड इंट्री मिली है। महिला युगल में यूपी की सोनाली सिंह व तेलंगाना की अनघा राय को पांचवीं एवं यूपी की अमोलिका सिंह केरल की मेहरान रिजा को 11वीं वरीयता मिली है।

यूपी के चार खिलाड़ी एकल के मुख्य ड्रा में
पुरुष एकल में मेजबान खिलाड़ी अंश विशाल गुप्ता, अंकित कुमार, हर्षित तोमर और महिला एकल में यूपी की सिमरन चौधरी मुख्य ड्रा में पहुंच गए। पुरुष युगल में यूपी के प्रदीप श्रीवास्तव व शिवम श्रीवास्तव, महिला युगल में यूपी की तनीषा सिंह व कर्नाटक की नयासा करियप्पा, यूपी की रिधिमा सिंह व वंशिका ठाकुर और मिश्रित युगल में यूपी के दिव्यम अरोड़ा व दिल्ली की लिखिता श्रीवास्तव और यूपी के प्रदीप चौधरी व जम्मू-कश्मीर की उन्नति जराल मुख्य ड्रा में पहुंचे। क्वालीफाइंग राउंड से मुख्य ड्रा में पुरुष एकल में 32, महिला एकल में 32- 32, मिश्रित युगल में 16, पुरुष युगल में 16 व महिला युगल में 16 विजेता खिलाड़ी शामिल किए गए।
मुख्य ड्रा के प्रमुख मुकाबले
शीर्ष वरीय उत्तर प्रदेश की मानसी सिंह क्वालीफायर खिलाड़ी महाराष्ट्र की क्वालीफायर मधुमिता नारायण के खिलाफ अभियान शुरू करेंगी। पुरुष एकल में दिल्ली के शीर्ष वरीय जिनपॉल एस का सामना क्वालीफायर कर्नाटक के ध्यान संतोष से होगा। महिला एकल में यूपी की अमोलिका सिंह का मुकाबला सिमरन चौधरी से होगा। यूपी की तनीषा सिंह, तरनजीत कौर और आराध्या कुशवाहा भी अन्य क्वालीफायर खिलाड़ियों से भिड़ेंगी।
मिश्रित युगल में शीर्ष वरीय कर्नाटक के अशिथ सूर्या व अमृता पी. बनाम क्वालीफायर यूपी के दिव्यम अरोड़ा व दिल्ली की लिखिता श्रीवास्तव से भिड़ेंगे। क्वालीफायर यूपी के प्रदीप चौधरी व जम्मू-कश्मीर की उन्नति जराल, यूपी के बालकेसरी यादव व आदित्या यादव और पुरुष एकल में क्वालीफायर यूपी के अंश विशाल गुप्ता, अंकित कुमार, हर्षित तोमर सहित राजन यादव व अभ्यांश सिंह भी अभियान शुरू करेंगे।