स्पोर्ट्स

शीर्ष वरीय यूपी की मानसी सिंह शानदार जीत के साथ अगले दौर में

महिला एकल में अमोलिका, तनीशा व तरनजीत भी आगे बढ़ी

योनेक्स सनराइज डा. अखिलेश दास गुप्ता गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट, पुरुष एकल के पहले दौर में यूपी के राजन यादव व अंश विशाल गुप्ता भी जीते

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की स्टार शटलर मानसी सिंह ने योनेक्स सनराइज डा. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल में क्वालीफायर महाराष्ट्र की मधुमिता नारायण को आसानी से 21-21-14 से हराकर अपने अभियान की बेहतरीन शुरुआत की। इसी के साथ आज से टूर्नामेंट में मुख्य ड्रा के मुकाबलों की शुरुआत हो गई। भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित टूर्नामेंट में दस लाख रुपए की प्राइजमनी रखी गई है। शीर्ष वरीय मानसी सिंह अब अगले दौर में केरल की पवित्रा नवीन से भिड़ेंगी जिन्होंने राजस्थान की तनीशा सिंह को 21-10, 21-13 से पराजित किया। महिला एकल में 13वीं वरीय यूपी की अमोलिका सिंह को क्वालीफायर के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। यूपी की तनीशा सिंह व तरनजीत कौर ने भी अगले दौर में प्रवेश किया। पुरुष एकल में यूपी के राजन यादव व क्वालीफायर अंश विशाल गुप्ता भी अगले दौर में पहुंच गए।

सतीश महाना ने किया उद्घाटन, लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने की दी प्रेरणा

टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन मुख्य अतिथि सतीश महाना (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश विधानसभा) ने किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सतीश महाना ने अपने आशीर्वचन में खिलाड़ियों को मछली की आंख की तरह अपने लक्ष्य पर पूरा ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी, जिससे वे खेल की दुनिया में अपनी पहचान बना सकें। उन्होंने यह भी कहा कि जीतने पर आपके माता-पिता, आयोजनकर्ता और खेल प्रेमी आपकी सराहना करते हैं। वहीं हार का सामना भी धैर्य और आत्मबल से करना होता है। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट देशभर से आए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को भी महत्वपूर्ण मंच प्रदान कर रहा है।

टूर्नामेंट को अंतर्राष्ट्रीय बनाने का लक्ष्य : विराज सागर दास

उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास ने अतिथिगण को स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि टूर्नामेंट में 27 राज्यों के 1396 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। यह टूर्नामेंट मेरे पूज्य पिता डा.अखिलेश दास गुप्ता की स्मृति में वर्ष 2018 से प्रतिवर्ष आयोजित हो रहा है। हमारा प्रयास है कि आने वाले वर्षों में इस टूर्नामेंट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के रूप में स्थापित किया जाए। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी आभार जताया जिन्होंने बैडमिंटन को प्रदेश का खेल घोषित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का का आर्शीवाद हमें प्रदेश में बैडमिंटन के विकास के लिए निरंतर मार्गदर्शन देता है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डा.सुधर्मा सिंह, उपाध्यक्ष अरुण कक्कड़, कोषाध्यक्ष आनंद खरे, संयुक्त सचिव राजेश सक्सेना, लखनऊ बैडमिंटन संघ के सचिव अनिल ध्यानी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

परिणाम

पुरुष एकल में
शीर्ष वरीय दिल्ली के जिनपॉल एस ने कर्नाटक के ध्यान संतोष को 21-12, 21-14 से हराया। यूपी के राजन यादव ने दिल्ली के अद्वित भार्गव को 21-19, 21-19 से और क्वालीफायर यूपी के अंश विशाल गुप्ता ने महाराष्ट्र के अथर्व जोशी को 21-19, 12-21, 21-11 से हराया।

महिला एकल में
13वीं वरीय यूपी की अमोलिका सिंह ने क्वालीफायर से मुख्य ड्रा में पहुंची यूपी की ही सिमरन चौधरी को रोमांचक मुकाबले में 21-13, 19-21, 21-14 से शिकस्त दी। यूपी की तरनजीत कौर ने कर्नाटक की दिशा संतोष को 21-18, 21-7 से व तनीषा सिंह ने उत्तराखंड की लावण्या कार्की को 21-15, 21-18 से हराया। चौथी वरीय राजस्थान की साक्षी फोगाट ने अपने ही राज्य की सुहासी वर्मा को 25-23, 21-16 से शिकस्त दी।

मिश्रित युगल में
कर्नाटक की शीर्ष वरीय असिथ सूर्या व अमृता पी. ने क्वालीफायर यूपी के दिव्यम अरोड़ा व दिल्ली की लिखिता श्रीवास्तव को 21-16, 22-20 से हराया। महाराष्ट्र के तीसरी वरीय फरोग संजय व अनघा ने यूपी के प्रदीप चौधरी व जम्मू-कश्मीर की उन्नति की क्वालीफायर जोड़ी को 21-14, 17-21, 21-17 से हराया। कर्नाटक के सुहास व दिल्ली की गार्गी सिंह ने यूपी के बालकेसरी यादव आदित्या यादव को 21-19, 21-16 से हराया।

Related Articles

Back to top button