टॉप थ्री बल्लेबाजों को खेलनी थी बड़ी पारी : कोहली
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत को ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में 66 रन से मात दी जिससे सब हैरान रह गए और कप्तान विराट कोहली की माने तो इसके लिए टीम के टॉप थ्री बल्लेबाजों का न चल पाना जिम्मेदार रहा.विराट कोहली ने इसके साथ ये भी कहा कि मुझे नहीं लगता कि हार के लिए हम कोई बहाना नहीं बना सकते है. हमारे पास तैयारी के लिए ज्यादा समय था और काफी समय बाद ये हमारा पहला लंबे फॉर्मेट का मैच था. हमने हाल में टी-20 क्रिकेट खेला है लेकिन हमने इससे पहले काफी वनडे क्रिकेट खेला हैं.
उन्होंने साथ में ये भी कहा कि हमें पार्ट टाइम गेंदबाज से कुछ ओवर गेंदबाजी करानी होगी और ख़राब फील्डिंग में जब कैच नहीं पकड़े जाते है तो अफ़सोस होता है. उन्होंने बोला कि हार्दिक पांड्या अभी गेंदबाजी के लिए फिट नहीं हैं, तो हमें इसे मानना होगा और इसमें हमें सुधार की दरकार है. कोहली के अनुसार टीम जब बड़ा स्कोर बनाती है तो रणनीति बनानी पड़ती है.
फिंच जब पिच पर थे तो मुझे गेंदबाजी करने जाना चाहिए था क्योंकि मुझे पता है कि, वो मेरी गेंद पर आउट नहीं होना चाहेंगे. 27 नवम्बर को हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में छह विकेट पर 374 रन बनाये और जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में आठ विकेट पर 308 रन ही बना पाई थी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।