
उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स
फाजिलनगर में मशाल दौड़ पहुंचने के साथ शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

इससे पहले प्रतियोगिता के शुभारंभ के पूर्व मशाल धावक कुशीनगर से सुबह आठ बजे से मशाल लेकर तुर्कपट्टी होते हुए शहीद मेजर के पैतृक गांव भेलेया चंदरौटा स्थित शहीद चौक आये । वहां शहीद की मूर्ति पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस जगह सेे 200 और धावक जबकि पटहेरवा से सौ धाविकाएं भी मशाल दौड़ में जुड़ गयी। इसके बाद कुल 351 धावक व धाविकाओं का यह काफिला लखनऊ से कुल 376 किमी की दूरी तय करते हुए मशाल को लेकर फाजिलनगर कस्बे के स्टेट बैंक चौराहे पर पहुंचा।
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने प्रज्जवलित की अमर जवान ज्योति

कार्यक्रम के पूर्व स्थानीय सेंट जोसफ स्कूल के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, पश्चिमी नृत्य, राधाकृष्ण झांकी, झांसी की रानी, वंदेमातरम, महाकाली, कजरी, पंजाबी नृत्य, राष्ट्रीय गीत वन इंडिया आदि कार्यक्रमों पर नृत्य व झांकी प्रस्तुत कर कार्यक्रम को भब्य बना दिया। इस दौरान बच्चों की प्रस्तुति को सभी दर्शकों ने खूब सराहा।
उद्घाटन के बाद आयोजन समिति के संरक्षक शहीद मेजर के बड़े भाई व आरटीओ अजय त्रिपाठी व अध्यक्ष शत्रुमर्दन प्रताप शाही ने मुख्य अतिथि को भगवान बुद्ध का प्रतिमा व अंग बस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उद्घाटन के दिन शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट एकेडमी के ब्लू व रेड टीम के बीच मैत्री मैच खेला गया। टूर्नामेंट में पहला मैच रविवार 23 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) और आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर के मध्य खेला जाएगा।