टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्य
मुम्बई में मूसलाधार बारिश, अवकाश घोषित
मुम्बई : महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई और उपनगरों में मंगलवार को सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण छुट्टी घोषित की है। मुंबई महानगर में 23 सेंटीमीटर और उप नगरीय इलाकों में 16 सेंटीमीटर बारिश हुई। मूसलाधार बारिश से मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
इस बीच मध्य रेलवे ने हार्बर लाइन पर कुर्ला-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी। पश्चिम रेलवे ने भी दादर और आसपास के इलाकों में बाढ़ के कारण बांद्रा और चर्चगेट के बीच ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी।