टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराष्ट्रीय

देश में कुल 1,284 कोरोना टेस्ट लैब

नई दिल्ली : देश में काेरोना वायरस कोविड-19 की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़कर 1,284 हो गयी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाले लैब की सूची में आठ लैब और जुड़ गये हैं। इनमें सरकारी लैब की संख्या 895 तथा निजी लैब की 389 है।

इस समय वास्तविक समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण लैब 650 (सरकारी: 397 , निजी: 253) है जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण लैब की संख्या 526 (सरकारी: 464, निजी: 62) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण लैब 108 (सरकारी: 34, निजी: 74) हैं। इन 1,284 लैब ने 22 जुलाई को कोराेना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए 3,50,823 स्वाब की जांच की। इस तरह अब तक कुल 1,50,75,369 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

उल्लेखनीय है कि आज से छह माह पहले 23 जनवरी तक केवल पुणे की एक लैब में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की सुविधा उपलब्ध थी लेकिन अब देश भर के 1,284 लैब कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करने में लगातार जुटे हैं।

Related Articles

Back to top button