राज्यस्पोर्ट्स

कोपा अमेरिका में कोरोना के कुल केस अब हुए 82

स्पोर्ट्स डेस्क : ब्राजील में भी कोरोना से बुरा हाल है. इसी बीच ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बोला है कि कोपा अमेरिका फुटबॉल से जुड़े कोरोना केस अब 82 हो गए हैं.

संक्रमित प्लेयर्स या स्टाफ 37 और कर्मचारियों में 45 मामले निकले है. सभी केस चारों मेजबान शहरों रियो दि जिनेरियो, ब्रासीलिया, कुइबाआ और जोइआनिया में हैं. वैसे इस दौरान कुल 6926 टेस्ट हुए है.

पहले टूर्नामेंट का आयोजन कोलंबिया और अर्जेंटीना को करना था, लेकिन ऐन मौके पर इसका आयोजन ब्राजील में हुआ. ब्राजील में कोरोना से करीब पांच लाख मौतें हो चुकी है और ये दुनिया में दूसरे स्थान पर है. पॉजिटिव निकले अधिकांश कर्मचारी ब्रासीलिया में थे, जहां ब्राजील ने पहले मैच में वेनेजुएला को 3-0 से मात दी.

वेनेजुएला ने कोरोना के दर्जन भर मामले मिलने के बाद दूसरे दर्जे की टीम उतारी थी. वही रियो दि जिनेरियो में भी मामले निकले जिसमें अर्जेंटीना ने चिली से 1-1 से ड्रॉ खेला.

कुछ मामले जोइआनिया में निकले जहां पराग्वे ने बोलिविया को 3-1 से हराया. बोलिविया फुटबॉल संघ ने अपने दो प्लेयर्स के पॉजिटिव निकलने की पुष्टि की थी. चिली की टीम ने भी बोला कि एक मेंबर पॉजिटिव निकला है लेकिन उसमें कोरोना के लक्षण नहीं है

Related Articles

Back to top button