अपराधटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य
महाराष्ट्र की कई जेलों में संपूर्ण लॉकडाउन
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने के एहतियाती कदम उठाते राज्य की विभिन्न जेलों में संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने गुरुवार रात को मुंबई सेंट्रल जेल, भायखला जिला सेंट्रल जेल, ठाणे सेंट्रल जेल, काकयान जिला जेल और यरवदा सेंट्रल जेल में संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने का निर्देश दिया।
उन्होंने इन सभी जेलों के जेल अधीक्षकों को मुख्य द्वार पर ताला लगाने और कर्मचारियों की दो शिफ्ट में ड्यूटी शुरू करने और जेल परिसर के अंदर रहने की सुविधा और भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जेल के शीर्ष अधिकारियों के मोबाइल और टेलीफोन नंबर इन कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों को दिए गए हैं और अगर उन्हें कोई समस्या हो तो वे इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।