पर्यटन

पर्यटकों ने बढ़ाया देहरादून चिड़ियाघर प्रबंधन का हौसला, रोज पहुंच रहे हैं 700 पर्यटक

देहरादून: देहरादून का चिड़ियाघर फिर आबाद होने लगा है। कोरोना काल के कारण छह-सात महीने तक पर्यटकों तक की आवाजाही पूरी तरह बंद रही लेकिन अब स्थिति सामान्य होती दिख रही है। देहरादून चिड़ियाघर में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

इसे देखकर चिड़ियाघर प्रशासन काफी उत्साहित है। गत रविवार को चिड़ियाघर में 2 हजार पर्यटकों पहुंचे थे जबकि अन्य दिनों 600 से 700 पर्यटक रोज चिड़ियाघर पहुंच रहे हैं।

मसूरी डायवर्जन रोड स्थित देहरादून चिड़ियाघर लगभग 5 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है तथा लगभग 350 से ज्यादा वन्यजीव हैं। अपने क्षेत्र विस्तार को लेकर चिड़ियाघर प्रशासन चिंतित है।

मात्र 25 हेक्टेयर क्षेत्र में विस्तार लिए हुए चिड़ियाघर को प्रशासन बढ़ाना चाह रहा है। अब चिड़ियाघर के बाड़ों में बंद वन्य जीव सामान्य रूप से दिखाई देंगे तथा यहां पर लोग सफारी का भी आनंद ले सकेंगे।

योजना के अनुसार चिड़ियाघर में 3 किलोमीटर का सफारी मार्ग तैयार किया जा रहा है, जहां पर्यटक 10 बाड़ों में मौजूद वन्यजीवों को देख सकेंगे। इन वन्य जीवों में टाइगर, लैपर्ड, भालू, लकड़बग्घा, हिरण समेत दूसरे कुछ जानवर शामिल हैं।

चिड़ियाघर प्रशासन जल्द ही टाइगर, भालू, लकड़बग्घा और लोमड़ी को भी लाने की तैयारी में है। इन नये मेहमानों के लिए बनाये जा रहे बाड़ों और सफारी समेत 25 हेक्टेयर पर चिड़ियाघर को विस्तारित करने का 80 फीसदी काम हो चुका है।

Related Articles

Back to top button