महाराष्ट्रराज्य

महाराष्ट्र के संभाजीनगर में 20 हजार करोड़ का निवेश करेगी टोयोटा किर्लोस्कर : देवेंद्र फडणवीस

मुंबई : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा, संभाजीनगर के लिए बड़ी खुशखबरी है कि यहां कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। देवेंद्र फडणवीस ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि महाराष्ट्र के संभाजीनगर में कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। यह निवेश संभाजीनगर के लिए बड़ी खुशी की बात है, क्योंकि इससे 8,000 प्रत्यक्ष नौकरियां पैदा होंगी।

फडणवीस ने कहा कि यह निवेश इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटोमोबाइल में किया जाएगा। इस निवेश से मराठवाड़ा के विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि टोयोटा किर्लोस्कर ने कर्नाटक में स्थित होने के बावजूद संभाजीनगर में निवेश करने का फैसला लिया है जो इस क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आगे कहा कि यह निवेश महाराष्ट्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार इस निवेश के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी।

इससे पहले डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात को लेकर जानकारी साझा की थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, “टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई मुलाकात अद्भुत थी। हमने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ ऑटोमोबाइल उद्योग में नेतृत्व करने के लिए महाराष्ट्र में संभावनाओं को तलाशा। हम साथ मिलकर इनोवेशन और उत्कृष्टता के भविष्य की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”

Related Articles

Back to top button