व्यापार

टोयोटा ने कर्नाटक में खोला टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, युवाओं को दी जा रही विश्व स्तरीय ट्रेनिंग

नई दिल्ली: जापान अपनी उच्च गुणवत्ता वाले मानव संसाधनों के लिए जाना जाता है, और इसी तरह का स्किल्ड मानव संसाधन तैयार करने के लिए टोयोटा ने बेंगलुरु में एक विशेष ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना की है। टोयोटा टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट कर्नाटक के गांवों के बच्चों को स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद ट्रेनिंग प्रदान करता है। इस इंस्टीट्यूट में दाखिला पाने के लिए छात्रों को चार प्रकार के टेस्ट देने होते हैं। ये टेस्ट पास करने वाले छात्रों को यहां दाखिला दिया जाता है और उन्हें तीन साल की मुफ्त ट्रेनिंग दी जाती है। कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों से आने वाले छात्रों के लिए यहां हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध है।

पहले साल में छात्रों को अंग्रेजी, गणित और अन्य विषयों की पढ़ाई करवाई जाती है। तीन साल की ट्रेनिंग में 50 प्रतिशत समय फिजिकल और मेंटल फिटनेस पर, 16 प्रतिशत समय अकादमिक स्टडी पर और 34 प्रतिशत समय स्किल ट्रेनिंग पर केंद्रित होता है। 2007 से चल रहे इस इंस्टीट्यूट में पहले 600 छात्रों को ट्रेनिंग दी जाती थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1200 कर दिया गया है, जिसमें 50 प्रतिशत लड़कियां भी शामिल हैं। अब तक 1020 छात्रों ने इस ट्रेनिंग को पूरा किया है। सभी को टोयोटा और उसकी सहायक कंपनियों में अच्छी नौकरियां मिल चुकी हैं। कई प्रशिक्षित छात्रों ने वैश्विक स्किल प्रतियोगिताओं में भारत का नाम भी रोशन किया है।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के कंट्री हेड और कार्यकारी उपाध्यक्ष विक्रम गुलाटी ने कहा- ‘टोयोटा टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का उद्देश्य कर्नाटक के युवाओं की स्किल की कमी को पूरा करना और उन्हें तकनीकी रूप से सक्षम बनाना है, ताकि वे दुनिया के किसी भी कोने में जाकर काम कर सकें। यहां से ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले बच्चे अपनी स्किल के दम पर भारत का नाम वैश्विक स्तर पर चमका रहे हैं।’

Related Articles

Back to top button