वायरस के नए प्रकार के खतरे से टोयोटा ने यूके व फ्रांस के प्लांट में काम रोका
टोक्यो : वायरस के नए प्रकार से खतरों को देखते हुए जापानी मल्टीनेशनल कंपनी टोयोटा ने यूके और फ्रांस स्थित अपने प्लांट में फिलहाल कामकाज रोक दिया है।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार वायरस के नए प्रकार को फैलने से रोकने के लिए विभिन्न देशों के यूके से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाए जाने के बाद मंगलवार से प्लांट में हो रहे उत्पादन को रोक दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट से यह भी पता लगा है कि सर्दियों की छुट्टी की अवधि के दौरान टोयोटा की फैक्ट्री को गुरुवार से बंद किया जाना था लेकिन अब यूके में इसके इंजन फैक्ट्री और व्हीकल उत्पादन को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार और बुधवार से बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़े: नेपालः संसद भंग करने की सिफारिश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे दहल – Dastak Times
उल्लेखनीय है कि शनिवार को यूके के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोनावायरस के एक नए प्रकार का पता लगाया था जो सार्सकोव-2 वायरस से 70 प्रतिशत अधिक तेजी से फैलता है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।