माटुंगा रेल हादसा: रेलवे स्टेशन पर ट्रैक मरम्मती का काम जोरों पर, कई ट्रेनें हुईं रद्द तो कुछ का बदला रूट
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2022/04/matunga-764x430-1.jpg)
नई दिल्ली/मुंबई. सुबह कि बड़ी खबर के अनुसार मुंबई (Mumbai) के माटुंगा (Matunga) रेलवे स्टेशन पर बीते शुक्रवार को हुए ट्रेन हादसे के बाद अब 3 डिब्बों में से 2 डिब्बों को पटरी पर वापस फिर ला दिया गया है। वहीं फिलहाल बचे एक डिब्बे को पटरी पर लाने का काम युद्धस्थर पर जारी है। इसी क्रम में आज वसुबह के समय फिल्हाल धीमी गति से चलने वाली ट्रेने चल रही हैं और तेज जाने वाली ट्रेनों को अभी बंद किया गया है।
इस बाबत मध्य रेलवे के CPR ने बताया है कि कोचों की री-रेलमेंट, ओएचई वायर और ट्रैक फिटनेस का काम भी आज युद्धस्तर पर हो रहा है। उनकी मानें तो यह काम आज दोपहर 12 बजे तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। इस अवधि के दौरान, फास्ट लाइन यातायात को भायखला और माटुंगा स्टेशनों के बीच धीमी गलियारे की ओर मोड़ दिया जाएगा। वहीं फिलहाल मुंबई में माटुंगा स्टेशन के पास पटरी से उतरी दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस की मरम्मत का काम भी चल रहा है।
गौरतलब है कि मध्य रेल के माटुंगा रेलवे स्टेशन (Matunga Railway Station) के पास बीते शुक्रवार की रात 9।45 बजे ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी (Derail) से उतर गए थे। घटने के अनुसार ट्रेन नंबर। 11005 दादर से पुड्डुचेरी जाने वाली ट्रेन के पीछे के 3 कोच अचानक पटरी से उतर गए थे। उसी समय पीछे से दादर के प्लेटफॉर्म नंबर 5 से छुटी गडग एक्सप्रेस भी ट्रेन से टकरा गई थी।
हालाँकि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई थी। वहीं कुछ यात्रियों के मामूली रूप से घायल हुए थे। इस दुर्घटना के चलते फ़ास्ट ट्रैक पर लोकल एवं लंबी दूरी की गाड़ियों का यातायात बाधित हो गया था।