उत्तर प्रदेशराज्य

दर्दनाक हादसे में मां-बाप,बेटे समेत 4 की मौत, ट्रैक्टर चालक और बच्चा गंभीर रूप से घायल

श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, इस हादसे में एक मासूम समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल, रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली से जुड़ी मिक्सर ने बाइक सवार 5 लोगों को कुचल दिया।

आपको बता दें कि यह सड़क दुर्घटना जिले के हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के रहमतू गांव के पास हुई है। सोमवार को पति-पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ बाइक से शंकरपुर से नवाबगंज की ओर जा रहे थे। रहमतू गांव के पास ट्रैक्टर- ट्राली ने टक्कर मार दी। सभी लोग सड़क पर गिर गए। ट्रैक्टर सबको कुचलते हुए बेकाबू होकर पलट गया। जिससे ट्रैक्टर का ड्राइवर भी घायल हो गया।

4 की मौत हो गई
वहीं, इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने मां-बाप और दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। ट्रैक्टर ड्राइवर और बाइक सवार एक बच्चे को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। दोनों की हालत गंभीर है।

Related Articles

Back to top button