उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ
गर्रा नदी में 24 लोगों को लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली गिरी, 14 को बचाया गया; बचाव कार्य जारी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हरदोई में 24 लोगों को लेकर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली गर्रा नदी में गिर गई। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। पुलिस के अनुसार, अब तक 14 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि 6 लोगों का पता किया जा रहा है। यह हादसे किस वजह से हुआ इसका कुछ पता नहीं चल पाया है।
ट्रॉली को अभी भी निकाला नहीं जा सका है, लेकिन पुलिस के मुताबिक ट्रॉली में कोई भी फंसा हुआ नहीं है। जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी पहुंच गईं। फिलहाल लापता लोगों की तलाशी का काम जारी है।