जबलपुर में नवरात्रि पर मातम: पंडाल में फैल गया करंट, दो मासूमों की दर्दनाक मौत

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में बरगी हिल्स के रानी दुर्गावती सार्वजनिक उत्सव पंडाल के बाहर तेज करंट लगने से दो नन्हें बच्चों की मौत हो गई। घटना बुधवार शाम तिलवारा थाना क्षेत्र में हुई, जब आरती में शरीक होने जा रहे बच्चे पंडाल के बाहर लगे लोहे के खंभे छूने के बाद करंट की चपेट में आ गए।
घटनास्थल पर तुरंत तिलवारा थाना की पुलिस, एसडीएम और बिजली विभाग की टीमें पहुँच गईं। मौके पर दोनों का निधन हो चुका था; शवों को पंचनामा कर मेडिकल कॉलेज भेजकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राथमिक जांच में यह बात उभर कर आई है कि खंभों में बिजली अवैध तरीके से लगाई गई थी — जिससे सुरक्षा मानकों की पूरी अनदेखी हुई।
सीएसपी आशीष जैन ने बताया कि मामले की गहरी तहकीकात की जा रही है और लापरवाही या नियमों का उल्लंघन पाया गया तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिले भर के सभी पंडालों और आयोजन स्थल पर बिजली सुरक्षा की तत्काल जांच कराने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने मृतकों की पहचान 8 वर्षीय आयुष झरिया और लगभग 10 वर्षीय वेद श्रीवास के रूप में बताई।
यह घटना उसी तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की याद दिलाती है, जहाँ त्योहार के उल्लास के बीच सुरक्षा नियमों की अनदेखी जानलेवा साबित होती है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आगे से ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आयोजनकर्ताओं को आवश्यक विद्युत सुरक्षा उपाय लागू करने होंगे।