स्पोर्ट्स

हार्नर कॉलेज में पारंपरिक खेल महोत्सव, सेंट जोसेफ कॉलेज बना चैंपियन

लखनऊ : महानगर विस्तार स्थित हार्नर कॉलेज में संस्थापक दिवस के अवसर पर डॉ.सुरेन्द्र सिंह परम्परागत खेल महोत्सव के तीसरे संस्करण का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न स्पर्धाओं जैसे सिकड़ी, ग़ुट्टक, कंचे, पोशंपा भाई पोशांपा, घोड़ा जमाल खाए, सतोलिया, पंजा कुश्ती, कागज के ऐरोप्लेन उड़ाने जैसे मजेदार खेलों में स्कूली बच्चों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। हार्नर कॉलेज व यूपी नॉन ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित खेल महोत्सव में सेंट जोसेफ कॉलेज, सीतापुर रोड ने 45 अंक के साथ विजेता ट्रॉफी जीत ली। वहीं दूसरे नंबर पर मदर ब्लेस पब्लिक स्कूल की टीम दूसरे स्थान पर रही।

समापन समारोह में अखिल भारतीय स्वदेशी खेल एसोसिएशन के अध्यक्ष व यूपी नॉन ओलंपिक एसोसियेशन के अध्यक्ष अजय दीप सिंह (सेवानिवृत्त आईएएस) सहित विशिष्ट अतिथि हार्नर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ माला मेहरा एवं अखिल भारतीय स्वदेशी खेल एसोसिएशन के महासचिव ए.के. सक्सेना ने पुरस्कार वितरित किए। इससे पूर्व उद्घाटन एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट प्रथम चंद्रकांत त्रिपाठी ने किया था। खेल महोत्सव में दिनेश चंद्र, योगेंद्र चौधरी, हीरा लाल केसरवानी, सुमन चौधरी, रूबी श्रीवास्तव, राजेश वर्मा, जफर जैदी, साइना जाफरी, सीमा देवी व जूली ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

विभिन्न स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार रहे—

  • घोड़ा जमाल खाए प्री प्राइमरी में मदर ब्लेस पब्लिक स्कूल के अली अहमद, सीएमएस अलीगंज प्रथम के श्रेयुक्त दीक्षित दूसरे व सेंट जोसेफ के शौर्य तीसरे स्थान पर रहे। इसी के साथ प्राइमरी वर्ग में हॉर्नर कॉलेज के सक्षम गुप्ता पहले, एमआर जयपुरिया स्कूल के अनिक सिंह दूसरे व मदर ब्लेस पब्लिक स्कूल के तेजराजन तीसरे स्थान पर रहे।
  • सतौलिया में सेंट जोसेफ कॉलेज सीतापुर रोड पहले, सीएमएस इंदिरानगर दूसरे व हार्नर कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा।
  • पोशम्पा प्री प्राइमरी वर्ग में सीएमएस राजाजीपुरम के जयेश पहले, मदर ब्लेस के इजान अंसारी दूसरे व वरदान इंटरनेशनल के सूर्य द्विवेदी तीसरे जबकि प्राइमरी वर्ग में सेंट टेरेसा के वैभव सिंह पहले, मदर ब्लेस के फैज अकीब दूसरे व सीएमएस अलीगंज प्रथम के आदिश्री सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
  • सिकड़ी जूनियर वर्ग में वरदान इंटरनेशनल की राधा यादव पहले, मदर ब्लेस पब्लिक स्कूल की मरियम अंसारी दूसरे, सेंट टेरेसा की रिया पाण्डेय तीसरे एवं सीनियर वर्ग में सेंट जोसेफ कॉलेज की अर्पिता पहले, समृद्धि दूसरे व वरदान इंटरनेशनल की श्वेता शर्मा तीसरे स्थान पर रही।
  • वहीं स्कूली बच्चों ने कंचे खेलने का भी भरपूर लुत्फ उठाया। इसमें जूनियर में सेंट टेरेसा कॉलेज के प्रिंस बाजपेयी पहले, अमाइकस अकादमी के मो.एफाम दूसरे व मदर ब्लेस पब्लिक स्कूल के उत्कर्ष और सीनियर में सेंट टेरेसा कॉलेज के करन रावत पहले, सीएमएस गोमतीनगर विस्तार के सुमित चौरसिया दूसरे व सीएमएस चौक के मो.असद तीसरे स्थान पर रहे।
  • गुट्टक के जूनियर वर्ग में अमाइकस अकादमी की सिद्धि सिंह पहले, सेंट रोज की लाइबा दूसरे व वरदान इंटरनेशनल की अनुष्का यादव तीसरे एवं सीनियर वर्ग में वरदान इंटरनेशनल की गुलअफ्शां खातून पहले, हार्नर कॉलेज की रिमझिम दूसरे व सीएमएस चौक की मिस्का फातिमा तीसरे स्थान पर रही।
  • पंजा कुश्ती में बालकों में सीएमएस चौक के मो.कबीर पहले, हार्नर कॉलेज के कार्तिक शर्मा दूसरे व सीएमएस इंदिरानगर के समर्थ जोशी तीसरे जबकि बालिकाओं में सीएमएस इंदिरानगर की आराध्या शुक्ला पहले, सेंट जोसेफ कॉलेज की शेख नबीजा दूसरे व सीएमएस चौक की रबाब जेहरा तीसरे स्थान पर रही।
  • खेल शिक्षकों के लिए हुई कागज के ऐरोप्लेन उड़ाने की स्पर्धा में सीएमएस राजाजीपुरम के ईशव पहले, सेंट जोसेफ कॉलेज के सैफ हसनैन दूसरे व सेंट टेरेसा कॉलेज की प्रीति तीसरे स्थान पर रहे।

Related Articles

Back to top button