19.96 लाख के डामरीकरण कार्य से केलाबाड़ी में यातायात होगा सुगम
दुर्ग: नगर पालिक निगम सीमान्तर्गत केलाबाड़ी जलाराम से मजार तक व त्रिलोचन बाल मंदिर के पीछे से होकर रानी लक्ष्मी बाई चौक तक का वार्ड 40 व 41 में 19,96 लाख की लागत से डामरीकरण सड़क का बुधवार को वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने सड़क डामरीकरण कार्य के शुभारंभ किया। इस अवसर पर छग राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आर एन वर्मा, सभापति राजेश यादव, लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी,पार्षद हमीद खोखर,पार्षद श्रीमती नजहत परवीन व वार्ड के रहवासियों के मौजूदगी थे।
भूमिपूजन के दौरान विधायक वोरा ने वार्ड नागरिको के बीच जिले में टॉपर 12 उत्तीर्ण में कुमारी माधुरी सारथी हरना बांधा निवासी व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली केलाबाड़ी निवासी कुमारी साइना नाज से मुलाकात कर उनका उत्साह वर्धन किया एवं परीक्षा में सफलता हेतु बधाई दी। विधायक ने कहा निगम क्षेत्र के पूरे 60 वार्डो के अंदरूनी सड़को के लिए नागरिक सुविधाएं बेहतर करने लगातार राशि लाई जा रही है जिस कड़ी में डामरीकरण एवं उन्नयन कार्य हेतु राज्य शासन से 3 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करवाकर लाई गई है। पार्षद व वार्ड की जनता की वर्षो पुरानी मांग पूरी होने पर भूमिपूजन का निर्माण कार्य प्रारंभ होने से वार्डवासियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला,कार्यक्रम के दौरान वोरा ने उपस्थित वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि नगरवासियों की जरूरत एवं उपयोगिता के अनुसार कई ऐसे निर्माण कार्य करवाया जा रहे है जिससे आमजनों को सुविधा मिल रही है।
उन्होंने मौके पर ठेका एजेंसी को भी निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में बरसात आने के पूर्व पूरा करवाने के दिशा निर्देश दिए। विधायक व महापौर ने मुख्यमंत्री भूपेश सरकार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए वार्डवासियों को बधाई दी। जिसके अंतर्गत निरन्तर वार्ड वार कार्य प्रारंभ किए जा रहे है। महापौर ने कहा कि शहर के हर नागरिको को बिजली,पानी सड़क व नाली की मूलभूत सुविधा मिलेगी राशि की कमी नही होगी।