दर्दनाक हादसा : ट्रक और बस के बीच हुई भीषण टक्कर, 20 लोगों की मौत-10 घायल

औरंगाबाद: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। साइबराबाद आयुक्तालय की सीमा में आज सुबह हुए इस भीषण हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
यह दुर्घटना चेवेल्ला मंडल के खानपुर गेट के पास उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार ट्रक गलत दिशा से आकर TGRTC की यात्री बस से आमने-सामने टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रक पर लदी गिट्टी बस के अंदर गिरकर कई यात्रियों पर जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे। गिट्टी में दबे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सभी घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना भयावह था कि कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। राज्य के परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने इस दुखद हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। हादसे के बाद आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल अधिकारियों ने दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ।



