राज्य

दर्दनाक हादसाः चलती कार में लगी भीषण आग, जिंदा जल गए दो लोग

हैदराबादः हैदराबाद में सोमवार शाम एक कार में आग लग जाने से उसमें सवार दो लोग जिंदा जल गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। घाटकेसर थाना पुलिस के एक अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई, जब वाहन घाटकेसर से बाछराम जा रहा था।

इस दौरान कार में अचानक लगी आग की चपेट में आने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। अधिकारी ने बताया कि मृतकों में एक पुरुष था, जबकि दूसरे व्यक्ति का शव पूरी तरह झुलस गया था। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि मृतकों में से एक की पहचान श्री राम (26) के रूप में हुई, जबकि दूसरी एक महिला थी। ये दोनों सोमवार शाम घाटकेसर से घनपुर गांव की ओर अपनी CNG कार में यात्रा कर रहे थे, तभी इनकी गाड़ी में आग लग गई। जब आसपास से गुजर रहे लोगों ने कार में आग लगी देखा तो आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

कार के अंदर मिला महिला का शव
सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। फायर ब्रिेगेड की टीम ने सबसे पहले आग पर काबू पाया और उसके बाद कार के अंदर पड़े महिला के शव को बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार, पीड़ितों में से एक ने आग से बचने की पूरी कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से उसके कपड़ों में आग लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button