उत्तराखंड

देहरादून में दर्दनाक हादसा: बेकाबू बोलेरो की चपेट में आई डेढ़ साल की मासूम, इलाज के दौरान मौत

विकासनगर। देहरादून के सेलाकुई थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया, जहां अनियंत्रित बोलेरो वाहन ने डेढ़ वर्ष की बच्ची की जान ले ली। तेज रफ्तार और नियंत्रण खो चुके वाहन की चपेट में आने से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

तेज रफ्तार बोलेरो दीवार और पेड़ से टकराई
हादसा उस समय हुआ जब बोलेरो चालक वाहन को तेज और लापरवाही से चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चालक का संतुलन बिगड़ने से बोलेरो पहले दीवार और फिर एक पेड़ से जा टकराई। इसी दौरान घर के बाहर खेल रही बच्ची वाहन की चपेट में आ गई।

मौके पर पहुंची पुलिस, वाहन जब्त
घटना की सूचना मिलते ही थाना सेलाकुई पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बोलेरो को कब्जे में लेकर थाने भिजवाया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

अस्पताल में तोड़ा दम, परिवार में कोहराम
घायल बच्ची की पहचान तासी पुत्री आकाश गुप्ता, उम्र लगभग डेढ़ वर्ष के रूप में हुई है। परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन गंभीर चोटों के चलते डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

चालक से पूछताछ, जानवर आने का दावा
घटना के समय बोलेरो वेदांत पुत्र मनीष, निवासी बहादरपुर रोड चला रहा था। पुलिस ने चालक को तलाश कर थाने लाया और पूछताछ की। चालक ने दावा किया कि अचानक सड़क पर एक जानवर आ गया, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया और हादसा हो गया।

परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई शुरू
थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि मृत बच्ची के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर ली गई है। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और दुर्घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।


Related Articles

Back to top button