अन्तर्राष्ट्रीय

इटली में दर्दनाक हादसा, दो नाव डूबने से 11 प्रवासियों की मौत, दर्जनों लापता

नई दिल्ली: इटली में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। इटली के लैम्पेडुसा द्वीप के पास दो नाव डूबने से 11 प्रवासी लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग लापता हैं। जर्मन हेल्प ग्रुप रेस्कशिप ने कहा, इतालवी तट रक्षक देश के दक्षिणी तट पर जहाज़ के मलबे में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर रहे हैं और लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, नाव पर 61 लोग सवार थे। नाव इटली के तट रक्षक ने एक बयान में कहा कि कैलाब्रियन तट पर दूसरा खोज और बचाव अभियान इटली के तट से लगभग 120 मील (193.12 किलोमीटर) दूर, ग्रीस और इटली के अधिकार क्षेत्र के तहत एसएआर क्षेत्रों की सीमा पर एक फ्रांसीसी नाव द्वारा मेडे कॉल के बाद शुरू हुआ।

Related Articles

Back to top button