![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2024/02/2024_2image_23_02_469229855accident.jpg)
जौनपुर में दर्दनाक हादसा: पिकअप की टक्कर से 5 फीट हवा में उछली बाइक, 2 युवकों की मौत
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले से दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में गुरुवार रात पिकअप वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुजानगंज की तरफ से एक बाईक पर सवार शंकर चौहान (35) और अरविंद चौहान (36) प्रयागराज के मुंगराबादशाहपुर जा रहे थे कि मधुपुर गांव के निकट मुंगराबादशाहपुर से सुजानगंज जा रही तेज रफ्तार पिकअप से आमने-सामने की टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाईक के परखच्चे उड़ गए और बाईक सवार दोनों युवक हवा में 5 फीट ऊपर उछल गए। पिकअप चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
गंभीर रूप से घायल युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में भर्ती कराया गया जहां पर दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया गया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है।