उत्तर प्रदेशराज्य

उन्नाव में दर्दनाक हादसा: गंगा स्नान को निकले 3 सगे भाइयों की सड़क दुर्घटना में मौत, लोडर पलटने के बाद चालक फरार

Unnao News: मौरावां-बिहार बक्सर मार्ग पर बुधवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में तीन सगे भाइयों की जान चली गई। तेज रफ्तार लोडर ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे वाहन खंती (गड्ढे) में पलट गया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

गंगा स्नान को निकले थे तीनों भाई
मौरावां थाना क्षेत्र के बखतखेड़ा गांव निवासी अरुण कुमार (26), सचिन (19) और छोटू (17) मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे बाइक से कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि वे बिहार-बक्सर मार्ग पर मौलाना गांव के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार लोडर ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद लोडर खंती में पलट गया और तीनों भाई सड़क किनारे लहूलुहान हालत में गिर पड़े।

मौके पर मची अफरा-तफरी, राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
रात लगभग एक बजे गुजर रहे राहगीरों ने जब तीनों को गंभीर हालत में पड़ा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। बिहार थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और घायलों को सुमेरपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टरों ने सचिन और छोटू को मृत घोषित कर दिया।

अरुण की हालत नाजुक, रास्ते में तोड़ा दम
अरुण की गर्दन करीब 50% तक कट जाने के कारण उसे पहले जिला अस्पताल, फिर कानपुर हैलट अस्पताल रेफर किया गया। हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

पहचान में हुई दिक्कत
हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों छोटे भाइयों के चेहरे बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए थे, जिससे उनकी पहचान में पुलिस को काफी देर लगी। देर रात परिजनों को सूचना दी गई तो गांव में कोहराम मच गया।

परिवार में मचा मातम
मृतकों के भाई अर्जुन ने बताया कि परिवार ने तीनों को देर रात न जाने की सलाह दी थी और सुबह स्नान करने की बात कही थी, लेकिन वे नहीं माने। वे स्नान के साथ चंद्रिका माता मंदिर के दर्शन की भी योजना बना रहे थे।

सीओ मधुपनाथ मिश्रा ने बताया कि “पहले दो की मौके पर मौत हुई, तीसरे की जान बचाने की कोशिश में कानपुर और फिर लखनऊ भेजा गया, लेकिन उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया।” पुलिस ने लोडर चालक की तलाश शुरू कर दी है और वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।

Related Articles

Back to top button