आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, बस-डंपर की टक्कर में 5 की मौत
लखनऊ: यूपी के फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा हो गया। बता दें कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक टूरिस्ट बस की डंपर से टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। बस में सवार लोग मथुरा से मुंडन संस्कार कर वापस लौट रहे थे। यह हादसा नसीरपुर के पास हुआ और इस दौरान छह लोग घायल भी हो गए हैं।
कैसे हुआ हादसा?
यात्रियों की माने तो बस चलाते वक्त संभवत: ड्राइवर को झपकी आ गई और इसी वजह से बस अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की एक टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। मौके पर एसपी ग्रामीण तथा सीओ भी पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें: आज मनाया जाता है राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस, जानें कैसे बिना मुकदमे के भी मिलता है ‘न्याय’
हादसे में 5 की मौत
लखनऊ के मोहद्दीनपुर निवासी संदीप अपने चार साल के बेटे सिद्धार्थ का मुंडन कराने मथुरा गए थे। उनके साथ परिवार तथा रिश्तेदारों समेत बस में लगभग 20 लोग सवार थे। वापस लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में संदीप की पत्नी नीतू (42), बेटी लवशिखा (13), तथा नैतिक (15) पुत्र सज्जन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इलाज के दौरान 2 अन्य लोगों की भी जान चली गई।
बस की डंपर से टक्कर
यात्रियों ने बताया कि शायद ड्राइवर को झपकी आ गई, जिस वजह से यह हादसा हो गया। परिवार मुंडन संस्कार करवा के वापस लौट रहा था इस दौरान बस की डंपर से टक्कर हो गई। जिसके बाद यह हादसा हुआ। इस हादसे में कुल 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 6 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।