राज्य

दर्दनाक हादसा: Sunday पिकनिक मनाने गए 5 दोस्त समुद्र में डूबे, 3 के शव बरामद, 2 अब भी लापता

मुंबई: एक शांत रविवार की छुट्टी उस वक्त मातम में बदल गई, जब इंजीनियरिंग के 10 छात्र समुद्र की लहरों के बीच फंस गए। आंध्र प्रदेश के वडारेवु बीच पर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए इन छात्रों में से 5 समुद्र की तेज लहरों में बह गए। राहत की बात यह रही कि पांच युवकों को समय रहते स्थानीय मछुआरों और मौजूद लोगों ने बचा लिया, लेकिन बाकी के लिए यह दिन अंतिम साबित हुआ।

समुद्र की लहरों में दब गई हंसी-खुशी
अमरावती की प्रतिष्ठित वीआईटी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे ये छात्र रविवार को घूमने के लिए वडारेवु तट पर पहुंचे थे। समुद्र में नहाते समय अचानक आई तेज लहरों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते सभी दोस्त लहरों में बहने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने फौरन रेस्क्यू शुरू किया और पांच छात्रों को खींचकर बाहर निकाल लिया गया।

तीन शव बरामद, दो छात्रों की तलाश अब भी जारी
पानी में बहे पांच छात्रों में से तीन – साकेत, साई मणिदीप और जीवन सात्विक – के शव कुछ घंटों बाद तट के पास मिले। ये तीनों हैदराबाद के निवासी थे। वहीं सोमेश और गौतम नाम के दो छात्र अब भी लापता हैं। उनके लिए राहत और बचाव दल की टीमें रातभर समुद्र में सर्च ऑपरेशन चलाती रहीं। ड्रैगन लाइट्स की मदद से तलाशी अभियान तेज़ किया गया है।

प्रशासन मौके पर, परिजन सदमे में
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और मत्स्य विभाग की संयुक्त टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और छात्रों के परिजनों को सूचित किया जा चुका है। बापटला जिले के पुलिस अधीक्षक उमा महेश्वर ने भी बीच का दौरा कर हालात की समीक्षा की।

छुट्टी का दिन, जो कभी भुलाया नहीं जा सकेगा
जो दिन मस्ती, दोस्ती और राहत का था, वो कुछ ही पलों में मातम और अफसोस की तस्वीर बन गया। दोस्तों के साथ बिताया जाने वाला एक खुशनुमा दिन अब उनके परिजनों और साथियों के लिए जिंदगीभर की टीस बन गया है।

Related Articles

Back to top button