राज्य

दर्दनाक हादसाः बंद रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आए तीन लोग, दो की मौत

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में शुक्रवार को बंद रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बिहार के मोतिहारी के रहने वाले तीनों व्यक्ति यहां बोईसर में औद्योगिक मजदूर के रूप में काम कर रहे थे। पालघर जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने कहा, ‘‘दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है।”

पूर्व पार्षद लक्ष्मीदेवी हजारी ने कहा, ‘‘ वे पालघर घरेलू सामान खरीदने आए थे। रात 8:30 बजे तीनों ने एक रेलवे क्रॉसिंग पार करने की कोशिश की जो कई सालों से बंद है। उनमें से दो ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उनमें से एक व्यक्ति घायल हो गया।” स्थानीय निवासियों ने बताया कि पूर्व से पश्चिम की ओर जाने के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग न होने के कारण लोग रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बावजूद इसका उपयोग करते हैं।

Related Articles

Back to top button