टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

कश्मीर में दर्दनाक हादसा: नियंत्रण रेखा के पास खाई में फिसलने से 3 जवानों की मौत, गश्त के दौरान हुई घटना

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां गहरी खाई में फिसलने से तीन जवानों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा बालों और बचाव दल की टीम मौके पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार यहां कुपवाड़ा जिले (Kupwara district) में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास गश्त के दौरान गहरी खाई में गिरने से एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) सहित तीन सैनिकों की मौत हो गई।

घटना के बाद से ही भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी और बचाव टीम तैनात है। बताया जा रहा है कि गश्त के दौरान तीन जवान फिसलकर गहरी खाई में गिर गए जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए और उनकी मौत हो गई।

सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जेसीओ और दो अन्य जवान माछिल सेक्टर में नियमित गश्त पर थे, तभी तीनों फिसलकर खाई में गिर गए। श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ट्वीट किया, ‘‘ अग्रिम क्षेत्र में एक नियमित गश्त अभियान के दौरान एक जेसीओ और दो अन्य जवान बर्फ में फिसलकर गहरी खाई में गिर गए। तीनों बहादुरों के पार्थिव शरीर बरामद कर लिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button