मध्य प्रदेशराज्य

धौलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और टेंपो की टक्कर में गई 12 लोगों की जान

नई दिल्ली: राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में शनिवार रात लगभग 11 बजे एक स्लीपर कोच बस ने एक टेंपो को टक्कर मार दी, जिसमें 12 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में शामिल मृतकों में 8 बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, बाड़ी शहर के एक परिवार के 11 सदस्य एक रिश्तेदार के घर भात कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। सभी परिवार के सदस्य टेंपो पर सवार थे, जब सुनीपुर गांव के पास टेंपो को स्लीपर कोच ने टक्कर मारी।पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

बाड़ी कोतवाली थाना प्रभारी शिव लहरी मीणा ने बताया कि मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और आज उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस मामले की गहन जांच की जा रही है।

हादसे में 13 वर्षीय आसमा पुत्री बंटी, 35 वर्षीय बंटी पुत्र गफफो, 7 वर्षीय सलमान पुत्र बंटी, 5 वर्षीय साकिर पुत्र बंटी, 9 वर्षीय दानिश पुत्र जहीर, 5 वर्षीय असीम का पुत्र, 30 वर्षीय जरीना पत्नी नहनू, 10 वर्षीय आशियाना पुत्री नहनू, 8 वर्षीय सुखी पुत्री नहनू और 9 बर्षीय सानिज पुत्र नहनू की मौत हो गई। वहीं जिला अस्पताल रेफर किए गए घायलों में 34 वर्षीय महिला जुली ने रास्ते में दम तोड़ दिया है। मृतकों में एक अन्य भी शामिल है।

हादसे में घायल हुए 37 वर्षीय धर्मेंद्र (पुत्र मलखान) और 11 वर्षीय साजिद (पुत्र आशिक) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत गंभीर है और उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button