राज्यराष्ट्रीय

हिमाचल में जल प्रलय से त्राहिमामः 51 मौतें; कई लापता, जेपी नड्डा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से की बात

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में बारिश से हुई भारी तबाही के बीच कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 14 लोगों की मौत शिमला में हुईं भूस्खलन की दो घटनाओं में हुई। बारिश के कारण कुछ स्थानों पर भूस्खलन हुए, जिसके चलते कई मुख्य सड़कें बंद हो गईं और कई घर ढह गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मंडी के उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने मीडिया को बताया कि जिले में बारिश से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और कई शव बरामद किए गए हैं। शिमला के समर हिल इलाके में शिव मंदिर के मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है। सावन का महीना होने के कारण हादसे के वक्त मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। अधिकारियों ने कहा कि शिमला में दो जगह भूस्खलन हुआ है और मंदिर के पास हुआ भूस्खलन उनमें से एक है, शिमला में भारी बारिश हो रही है। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

शिमला में भूस्खलन की दो घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत
शिमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार गांधी ने मीडिया को बताया कि दूसरा भूस्खलन फगली इलाके में हुआ और वहां मलबे से पांच शव निकाले गए हैं, जबकि 17 लोगों को बचा लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि शिमला में भूस्खलन की दो घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि समर हिल इलाके में एक शिव मंदिर और फागली इलाके में एक अन्य स्थान पर भूस्खलन हुआ और मलबे से नौ शवों को बाहर निकाला गया है।

सोमवार तक सभी स्कूल, कॉलेज बंद करने के आदेश
भारी बारिश के मद्देनजर सभी स्कूल और कॉलेज को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है। राज्य के आपात अभियान केंद्र के अनुसार, आपदा के कारण राज्य में 752 सड़कें बंद कर दी गयी हैं। मौसम कार्यालय ने सोमवार को कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर राज्य के 12 में से नौ जिलों में अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है और मंगलवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

सोलन में बादल फटने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोलन जिले के जादोन गांव में बादल फटने से रविवार रात एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई। जिले में बादल फटने के बाद दो मकान बह गए। हादसे में छह लोगों को बचा लिया गया जबकि सात अन्य की मौत हो गयी। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त हरनाम (38), कमल किशोर (35), हेमलता (34), राहुल (14), नेहा (12), गोलू (8) और रक्षा (12) के रूप में की गयी है।

जेपी नड्डा ने सुखविंदर सुक्खू से की बात
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आश्वासन दिया है कि राज्य को हर तरह की संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने सभी लोगों से भारी बारिश के अलर्ट के कारण पहाड़ी इलाकों में न जाने की अपील की है। डीजीपी ने कहा, “मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। 12 अगस्त से खासकर गढ़वाल क्षेत्र में भारी बारिश हुई है। सभी जगहों पर सड़कें बंद हैं और पुलिस और एसडीआरएफ की टीम अलर्ट पर है।”

Related Articles

Back to top button