ट्रेलब्लेजर्स कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा-जीत में गेंदबाजो का कमाल
स्पोर्ट्स डेस्क : महिला टी20 चैलेंज (महिला आईपीएल) में वेलोसिटी पर गुरुवार को 9 विकेट की जीत के बाद ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना ने बोला कि उनकी टीम की गेंदबाजों ने अच्छा काम किया. मंधाना के अनुसार गेंदबाजों को स्टंप पर गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ. हमारी स्पिन गेंदबाजी भी शानदार रही. उन्होंने बोला कि,जब वेलोसिटी कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया.
ये भी पढ़े : महिला टी-20 चैलेंज : ट्रेलब्लेजर्स की जीत में सोफी एक्लेस्टोन के चार विकेट
तो मैं खुश थी क्योंकि हम विकेट देखने को मिला था. ये अच्छा मुकाबला था. हम रोमांचित हुए. सात महीने के ब्रेक के बाद हम क्रिकेट खेलने के लिए इंतजार कर रहे थे. इस मैच में मिताली की टीम 15.1 ओवर में सिर्फ 47 रन बना सकी और और ट्रेलब्लेजर्स ने ये लक्ष्य 7.5 ओवर में हासिल किया. मंधाना के अनुसार ये टूर्नामेंट भारतीय महिला क्रिकेट के लिए फायदेमंद होगा.
वही 9 रन देकर चार विकेट झटकने वाली ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सोफी एक्लेस्टोन ने बोला कि, हमारी टीम अच्छी है जिसमें अच्छी प्लेयर हैं और यहां आकर फिर से उनके लिए खेलना शानदार है. उन्होंने कहा कि कई युवा प्लेयर हैं और वे मुझे हिंदी भाषा सिखाती हैं और मैं उनकी संस्कृति समझने की कोशिश करती हूं.
दूसरी ओर वेलोसिटी कप्तान मिताली राज के अनुसार, उनकी टीम कोइस मैच में मिली हार को भूलना पड़ेगा. उन्होंने बोला कि जब आपके पास ताजा विकेट हो. तो बल्लेबाज बल्लेबाजी करना चाहेंगे. इसलिए हमने बल्लेबाजी का फैसला लिया. हमें नी और शेफाली से बड़ी पार्टनरशिप की दरकार थी क्योंकि वे हमारी बल्लेबाजी लाइन अप की अहम बल्लेबाज हैं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।