स्पोर्ट्स

ट्रेलब्लेजर्स को पहली बार चैंपियन बनने की उम्मीद,सुपरनोवाज से टक्कर आज

स्पोर्ट्स डेस्क : शारजाह में आज महिला टी-20 चैलेंज (महिला आईपीएल) में ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज के बीच फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. शारजाह क्रिकेट मैदान में होने वाले इस मैच में जब सुपरनोवाज उतरेगी तो उसकी अपने तीसरे ख़िताब पर निगाह होगी तो दूसरी ओर ट्रेलब्लेजर्स का पहली बार ख़िताब जीतने का इरादा होगा.

इस मैच से पहले दोनों टीमें शनिवार को एक-दूसरे से खेल चुकी थी जिसमे सुपरनोवाज ने करीबी मैच में दो रन से जीत दर्ज की थी और अब फाइनल में दोनों ही टीमों की जीत पर निगाह होगी. दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीत के बाद बेहतर नेट रन रेट के साथ फाइनल खेल रही है जिसमे सुपरनोवाज दो बार की चैंपियन रही है.

लीग में तीनों टीमों ने दो-दो मैच खेले थे.लीग की तीसरी वाली टीम मिताली राज की कप्तानी वाली टीम वेलोसिटी बाहर हो गयी है क्योंकि उसका नेट रन रेट खराब था. वेलोसिटी ने एक मैच जीता था जबकि दूसरे मुकाबले में टीम बुरी तरह हारी थी और ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ टीम 50 का आंकड़ा पार नहीं कर सकी थी.

सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स ने 2018 में एकमात्र मुकाबला खेला था जिसमे सुपरनोवाज ने जीत दर्ज की थी. वही साल 2019 में ट्रेलब्लेजर्स ने 2 रन से सुपरनोवाज को मात दी थी. इस साल एक बार फिर से सुपरनोवाज ने जीत दर्ज की. वही अंतिम लीग मैच में सुपरनोवाज ने शनिवार को ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 146 रन बनाए थे.

जवाब में ट्रेलब्लेजर्स पूरे ओवर खेलने के बाद भी 144 रन ही बना सकी थी.सुपरनोवाज को फिर से चमारी अट्टापट्टु से बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले मुकाबले में 48 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के से 67 रन की पारी खेली थी. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा.

संभावित प्लेइंग इलेवन

ट्रेलब्लेजर्स : डीयांड्रा डॉटिन, स्मृति मंधाना (कप्तान), रिचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, दयालन हेमलता, नट्टकन चंतम, सलमा खातून, सोफी एक्लेस्टेन, राजेश्वरी गायकवाड़ और झूलन गोस्वामी।

सुपरनोवाज : प्रिया पूनिया, चमारी अट्टापट्टू, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शशिकला सिरिवर्धने, राधा यादव, अनुजा पाटिल, शकेरा सेलमैन, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव और आयाबोंगा खाका।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button