मनोरंजन
#Trailer ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ से बाहुबली’ को टक्कर देने आए अमिताभ और आमिर

आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । फैंस को कुछ राहत देते हुए मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर कुछ देर पहले ही रिलीज कर दिया है । यह एक एपिक एडवेंचर ड्रामा मल्टीस्टारर फिल्म है और यशराज के बैनर तले बनाई गई है ।

ट्रेलर बहुत शानदार है । इसे अमिताभ बच्चन और आमिर खान की फिल्म कहें तो गलत नहीं होगा । फिल्म में अमिताभ, आजाद का किरदार निभा रहे हैं । वहीं आमिर, फिरंगी मल्लाह के रोल में हैं । दोनों की दमदार एक्टिंग का जलवा ट्रेलर में दिख गया है ।
ट्रेलर में पूरा फोकस आमिर और अमिताभ पर है। फातिमा सना शेख और कटरीना कैफ की कुछ झलकियां नजर आई हैं । फिल्म की कहानी की बात करें तो ये आजादी के समय की है । ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में व्यापार करने आई थी लेकिन राज करने लगी ।
देश को आजाद कराने के लिए अमिताभ और आमिर लड़ते हैं । बता दें कि फिल्म को विजय कृष्ण आचार्य ने डायरेक्ट किया है । फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होगी । इसमें आमिर और कटरीना दूसरी बार साथ नजर आएंगे । इससे पहले दोनों को ‘धूम 3’ में देखा गया था ।
ट्रेलर से पहले फिल्म के पोस्टर और लुक रिलीज किए गए थे । कहा जा रहा है कि ये फिल्म ‘बाहुबली’ को टक्कर दे सकती है । फिल्म में बेहतरीन तरह के ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है । ट्रेलर लॉन्चिंग पर अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘ऐसे रोल करने और 30 किलो की कॉस्ट्यूम पहनने की अब मेरी उम्र नहीं है ।’