TRAILER : लवशुदा, एक ऐसी प्रेम कहानी जो बिस्तर से होती है शुरू
अभिनेता गिरीश कुमार की अपकमिंग फिल्म लवशुदा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। लवशुदा एक ऐसी लव स्टोरी जिसकी शुरूआत ही बिस्तर से होती है। सुनने में कुछ अजीब लगा ना। लेकिन ये सच है।फिल्म का ट्रेलर देखने से ही पता चलता है कि इसमें कुछ बोल्ड सीन भी हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर वैभव मिश्रा हैं। फिल्म में गिरीश कुमार और नवनीत ढिल्लन की मुख्य भूमिकाएं हैं।
फिल्म के हीरो गिरीश कुमार का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘लवशुदा’ के प्रीमियर में भले ही यह बोल्ड नजर आ रही हो लेकिन उन्हें नहीं लगता कि सेंसर बोर्ड से कोई समस्या होगी।
फिल्म के निर्माता विजय गलानी हैं। इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में दो युवाओं की कहानी है जो एक रात साथ में बिताते करते हैं। आपको याद दिला दें इससे पहले गिरीश रमैया वास्तावैया में नजर आ चुके हैं। इससे पहले फिल्म का टीजर जारी किया गया था।