मध्य प्रदेशराज्य

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा 4 हजार से अधिक युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रशिक्षण

भोपाल : प्रदेश में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा 4172 प्रतिभाशाली युवाओं को विभिन्न रोजगारोन्मुखी प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्रदेश के सभी 10 संभागीय मुख्यालयों पर दिये जाने की व्यवस्था की गई है।

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इसके लिए बजट उपलब्ध कराया है। चयनित छात्रों को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा, एस.एस.सी,पी.ई.बी, रेल्वे परीक्षा विभिन्न तकनीकी एवं व्यवसायिक संस्थानों में स्नातक, स्नातकोत्तर पाठयक्रमों में प्रवेश परीक्षा की तैयारी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही विद्यार्थियों को जे.ई.ई. मेंस/एन.ई.ई.टी, क्लेट और सी.ए फाउंडेशन परीक्षाओं की तैयारी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button