उत्तराखंडज्ञान भंडारराजनीतिराज्य

भाजपा राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के लिए प्रशिक्षण शुरू

गोपेश्वर: कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के लिए चमोली जिले में मंगलवार से स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण शुरू हो गया।यह जानकारी अभियान की सह संयोजक और नगर पालिका नंदप्रयाग की अध्यक्ष हिमानी वैष्णव ने दी।

हिमानी ने बताया कि चमोली जिले में प्रत्येक गांव के लिए पांच-पांच स्वयंसेवक तैयार किये जाएंगे। यह स्वयंसेवक लोगों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के बारे में जानकारी देंगे। इस मौके पर अभियान के संयोजक पंकज हटवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, चमोली प्रभारी विजय कपरवाण, महामंत्री नवल भट्ट, मीडिया प्रभारी महावीर रावत, आईटी सेल के दीपक भट्ट आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button