सीपीएचसी एप्लीकेशन व ई-कवच पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
लखनऊ : डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का लगातार डिजिटलीकरण किया जा रहा है| इसी क्रम में काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कॉम्परिहेंसिव प्राइमरी हेल्थ सेन्टर्स (सीपीएचसी) एप्लीकेशन तथा ई-कवच पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ| यह कार्यक्रम प्रशिक्षकों के लिए आयोजित किया गया| चिकित्सा अधीक्षक डा. दिलीप भार्गव ने बताया – सीपीएचसी एप्लीकेशन तथा ई-कवच के माध्यम से बच्चों और महिलाओं के टीकाकरण एवं कुपोषण के बारे में जानकारी मिल सकेगी| आशा कार्यकर्ता ई-कवच एप पर परिवार सर्वेक्षण की सारी जानकारी भरेंगी| अभी तक यह सारी जानकारी आशा कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर दर्ज की जाती थी, जिसमें काफी समय लगता था|
ब्लॉक समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक प्रद्युम्न कुमार मौर्य ने बताया कि आशा डायरी, संगिनी डायरी, प्रजनन बाल स्वास्थ्य (आरसीएच) रजिस्टर अब मैनुअल न होकर मोबाइल फोन के माध्यम से किया जाएगा|सभी आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन मिल चुके हैं| इस तरह से एप पर ही गर्भवती और बच्चों का आंकड़ा एकत्रित हो जाएगा| आवश्यकता पड़ने पर सुलभता से आंकड़ों को देखा जा सकता है| ई कवच पर गर्भवती और बच्चों का विवरण फ़ीड करने से हमें गर्भवस्था की पूरी जानकारी– प्रसव पूर्व जाँचें, उच्च खतरे की गर्भावस्था, टीकाकरण और बच्चों के टीकाकरण की जानकारी मिल सकेगी| प्रशिक्षण में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर(सीएचओ) और आशा संगिनी को प्रशिक्षण दिया गया|