

आज महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष टीएन मिश्र ने शूटर्स से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर मंत्री व प्रबंधक रत्नाकर शुक्ल, इंटर काॅलेज के मंत्री व प्रबंधक केएम मिश्र, प्राचार्य राकेश चंद्र व अध्यापक मौजूद थे। इच्छुक छात्र व छात्रा तथा अन्य दलजीत सिंह से मोबाइल नः 8858287900 पर सम्पर्क कर सकते है।