लखनऊस्पोर्ट्स

केकेवी में अब राइफल शूटिंग की भी मिलेगी ट्रेनिंग

लखनऊ। यूपी राज्य राइफल संघ से संबद्धता प्राप्त बीएसएनवी इंस्टीट्यूट (केकेवी) में राइफल शूटिंग सेंटर शुरू हो गया है। यहां राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा शूटर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी।
आज महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष  टीएन मिश्र ने शूटर्स से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर मंत्री व प्रबंधक रत्नाकर शुक्ल, इंटर काॅलेज के मंत्री व प्रबंधक केएम मिश्र, प्राचार्य राकेश चंद्र व अध्यापक मौजूद थे। इच्छुक छात्र व छात्रा तथा अन्य दलजीत सिंह से मोबाइल नः 8858287900 पर सम्पर्क कर सकते है।

Related Articles

Back to top button