व्यापार

धोखाधड़ी रोकने के लिए TRAI का बड़ा कदम, स्पैम कॉल्स और मैसेज से मिलेगी छुट्टी

नई दिल्ली : अगर आप भी स्पैम कॉल्स और मेसेजेस से परेशान हो चुके हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है। अब टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से नए नियम जारी किए गए हैं, जिनके साथ ऐसे स्पैम मेसेजेस और कॉल्स पर रोक लगाई जा सकेगी। माना जा रहा है कि नए नियम लागू होने के बाद टेलिकॉम यूजर्स के साथ धोखाधड़ी और स्कैम्स को रोका जा सकेगा और उन्हें बेहतर सुरक्षा मिलेगी।

TRAI की ओर से जारी किए गए नए नियम 1 सितंबर, 2024 यानी कि अगले महीने से लागू होने जा रहे हैं। एजेंसी ने बताया है कि कंपनियां अब उन यूजर्स को URL, OTT लिंक्स या फिर कॉल बैक रिक्वेस्ट नहीं भेज सकेंगी, जो उनके नेटवर्क पर रजिस्टर नहीं हैं। यही नहीं, अब कंपनियों की ओर से भेजे गए मेसेजेस को ट्रैक किया जाएगा और उनमें कोई फर्जी लिंक या कॉल बैक रिक्वेस्ट होने पर उन्हें ब्लॉक कर दिया जाएगा।

30 सितंबर से टेलिकॉम कंपनियों के साथ बाकी सर्विस प्रोवाइडर्स के 140 सीरीज के नंबर अब DLT यानी कि डिस्ट्रिब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी पर शिक्ट किए जाएंगे। इस तरह कंपनी के नंबर्स की पहचान करना आसान हो जाएगा और वे एक खास सीरीज से शुरू होंगे। इसके अलावा TRAI ने टेलिकॉम ऑपरेटर्स से स्पैम फिल्टर्स लगाने के लिए कहा है, जिससे ऐसे कॉल्स और मेसेज रोके जा सकें।

हालांकि, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित फिल्टर्स अभी लागू नहीं हुई हैं और इनकी टेस्टिंग की जा रही है। यह फिल्टर यूजर्स को किसी भी अनजान नंबर से आने वाले कॉल के स्पैम होने की जानकारी पहले ही दे देगा। अभी भारती एयरटेल ने इस टूल का इस्तेमाल शुरू कर दिया है और साल के आखिर तक रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया (Vi) भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button