ऑस्ट्रेलिया को रौंद भारत ने 2-1 से जीती सीरीज, रच दिया इतिहास
हैदराबाद : टी-20 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई 3 मैच की टी-20 सीरीज़ पर कब्जा कर लिया है. हैदराबाद में खेले गए सीरीज़ के डिसाइडर मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की और इसी के साथ सीरीज़ पर 2-1 से कब्जा कर लिया. वर्ल्डकप में जाने से पहले भारतीय टीम के लिए यह जीत अच्छे मनोबल का काम करेगी.
भारत के लिए इस मैच में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली हीरो बनकर सामने आए. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के लिए 187 रनों का टारगेट रखा था, केएल राहुल (1) और रोहित शर्मा (17) के सस्ते में आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने पारी को संभाला.
सूर्यकुमार यादव ने 36 बॉल में 69 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. वहीं, विराट कोहली ने भी 48 बॉल में 63 रनों की पारी खेली, उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जमाए. दोनों खिलाड़ियों के बीच मैच में 62 बॉल में 104 रनों की साझेदारी हुई. इसी पार्टनरशिप ने गेम को भारत की तरफ पलट दिया.
टीम इंडिया के लिए इस सीरीज़ से काफी कुछ हासिल हुआ है, जिसमें सबसे बड़ी बात विराट कोहली और रोहित शर्मा का फॉर्म में वापस आना है. विराट कोहली ने 3 मैच की सीरीज़ में 76 रन बनाए, इसमें आखिरी मैच में खेली गई 63 रनों की मैच जिताऊ पारी शामिल है. जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 3 मैच में 74 रन बनाए, इसमें नागपुर में खेली गई ताबड़तोड़ 46 रनों की पारी शामिल है.
एशिया कप में रवींद्र जडेजा चोटिल हुए तो टीम इंडिया को झटका लगा. क्योंकि वह घुटने की चोट की वजह से टी-20 वर्ल्डकप से भी बाहर हो गए, ऐसे में अक्षर पटेल को टीम में लाया गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में भी अक्षर को मौका मिला और उन्होंने अपनी फिरकी के जादू से हर किसी को हैरान कर दिया. अक्षर के पास चार ओवर फेंकने की क्षमता है, साथ ही में वह कुछ शॉट भी खेल सकते हैं. अक्षर ने 3 मैच की इस सीरीज़ में 8 विकेट लिए.
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया है. किसी एक कैलेंडर ईयर में टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड अब भारत के नाम हो गया है, उसने इस साल अभी तक 21 मैच जीत लिए हैं. पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम पर था. टीम इंडिया ने 2022 में 28 टी-20 मैच खेले हैं, इनमें 21 में जीत मिली है. साल 2021 में पाकिस्तान ने 20 जीत का रिकॉर्ड बनाया था.