छह आईपीएस के तबादले, पीवी रामाशास्त्री को प्रमोशन
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) ने शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के छह अधिकारियों का तबादला कर दिया। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक सतर्कता अधिष्ठान पीवी रामाशास्त्री को प्राेन्नत के बाद पुलिस महानिदेशक, निदेशक सतर्कता अधिष्ठान बनाया गया है। वह एक सितम्बर को डीजी का प्रभार संभालेंगे।
पुलिस महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें आनंद कुमार एक सितम्बर से मौजूदा पद पर रहते हुये पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। उन्होंने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जाेन लखनऊ राम कुमार का तबादला अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम के पद पर किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि आजमगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक इलामारन जी को अपर पुलिस उपायुक्त बनाकर गौतमबुद्धनगर भेजा गया हैं वहीं बुलंदशहर के अपर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी का ट्रांसफर अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ के पद पर किया गया है। इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी मोहम्मद मुश्ताक को अपर पुलिस अधीक्षक रेलवे के पद पर आगरा जाने को कहा गया है।