पंजाब
ट्रांसपोर्ट विभाग ने वाहन चालकों को नंबर प्लेट्स को लेकर दिए ये निर्देश
चंडीगढ़ : ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा सख्त चालान मुहिम शुरू की गई है, जिसके तहत वाहन चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट्स (एच.एस.आर.पी.) जल्द से जल्द लगवा लें। विभाग ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेटों को लेकर सख्त निर्देश देते कहा है कि 30 जून से पहले पहले वाहन चालक (एच.एस.आर.पीज) प्लेटस लगवा लें नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान विभाग ने कहा है कि बिना एच.एस.आर.पी. वाले वाहनों को ब्लैकलिस्ट या चालान काटा जाएगा। इस दौरान पहली बार 2000 रुपए व दूसरी बार 3000 रुपए का चालान काटा जा सकता है। ट्रांसपोर्ट विभाग ने कहा है कि दोपहिया व तीनपहिया वाहनों, लाईट मोटर वीकल/पैसेंजर कार, कमर्शियल वाहन, ट्रेलर, ट्रैक्टर आदि के लिए एच.एस.आर.पी. फिट करवाना जरूरी है।